बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में हैं। भाजपा नेता ने ट्वीट कर पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है।
स्वामी का ट्वीट
स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, 'कश्मीर पर सरेंडर। गुड बाय पीओ के। मुझे यकीन है कि जल्दी ही पीएम मोदी पाकिस्तान के पीएम इमरान के साथ लंदन में डिनर करेंगे।'
Dr. @Swamy39 jee :
— Dharma (@Dharma2X) March 31, 2021
India signals readiness for restarting trade with Pak (Mint) 🍀💥https://t.co/aaJdSDzSAA pic.twitter.com/LeKfQuf47a
भारत-पाक व्यापर बहाल!
दरअसल, ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान के साथ भारत एक बार फिर से व्यापार बहाल कर सकता है। बुधवार को इसे लेकर पाकिस्तान में कैबिनेट मीटिंग भी होने वाली है। वहीं भारत ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि वह पाकिस्तान के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सालों से व्यापार बंद है।
पहले भी बोला मोदी सरकार पर हमला
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा हो। पहले भी वह कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।
Get the latest update about truescoops, check out more about pm modi, imran khan, subramanian swamy & truescoops hindi
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.