सोशल मीडिया पर इन दिनों बाबा का एक धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में बाबा जबरदस्त डांस मुव्स दिखाते नज़र आ रहे हैं।
बतां दें कि बाबा सिर्फ किसी भजन या भक्ति गीत पर ही थिरक सकते हैं. क्योंकि इस वीडियो में जो बाबा डांस कर रहे हैं, वो किसी भक्ति गीत पर नहीं बल्कि रॉकिंग म्यूजिक पर ठुमके लगा रहे हैं. ये बाबा इतना मजेदार डांस कर रहे हैं कि हर कोई इनका फैन हो गया है और दिल खोल कर इनकी तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो अजमेर के पुष्कर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने वाले यूजर @DoctorAjayita ने कैप्शन में लिखा है, ‘साधु महाराज रॉक्स'. वीडियो को अबतक 62 हजार बार देखा जा चुका है और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बाबा के इस डांस वीडियो पर अबतक सैकड़ों लोग कमेंट्स कर चुके हैं और ये कमेंट्स बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग बाबा के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस एक मिनट के वीडियो आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क के बीच गिटार बजा रहे है और ढेर सारी पब्लिक खड़ी है. वहीं, पब्लिक के बीचोबीच ये बाबा पूरे जोश के साथ गिटार की धुन पर डांस किए जा रहे हैं. साथ ही वहां खड़े लोग भी अपने मोबाइल से बाबा का वीडियो बना रहे हैं.
Sadhu maharaj rocks!!! 👌🕺 pic.twitter.com/Lm3FZnxfsY
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) January 5, 2021
Get the latest update about baba danc video, check out more about Truescoop Hindi, Truescoop news & sadhu baba
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.