जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेगनेंसी को अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर एंज्वाॅय करती हुई नज़र आ रही है। हाल ही में करीना ने अपने घर में अपनी गर्ल गैंग यानि की मलाइका अरोड़ा, बहन करीशमा कपूर, अमृता अरोड़ा संग जमकर पार्टी की। इस पार्टी का एक हैप्पी फोटो करीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में करीना को एक खूबसूरत मस्टर्ड कलर का कफ्तान पहने देखा जा सकता है।
करीना ने पार्टी का कैंडिड मोमेंट शेयर किया है। इस पजामा पार्टी में करीना कपूर ने नी-लेंग्थ की एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाली कफ्तान ड्रेस को पहना है. इस ड्रेस को उन्होंने अपने क्वारन्टीन और प्रेग्नेंसी का साथी बता दिया है।
ये कफ्तान ड्रेस डिजाइनर मसाबा गुप्ता के लेबल, हाउस ऑफ मसाबा की है। इस मस्टर्ड ट्राइबल स्ट्रीक कफ्तान ट्युनिक की कीमत 12 हजार रुपये हैं।इसमें ब्लैक कलर का एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट है और रिबन के साथ टेस्ल की डिटेल है। ये कफ्तान करीना ने कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में क्वारन्टीन करते हुए भी पहना था।
Get the latest update about truescoop Hindi, check out more about truescoop news, karishma kapoor, amrita arora & kareena kapoor
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.