अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। 85 रनों के स्कोर से पहले ही इंग्लैंड छह विकेट गंवा चुका है और काफी मुश्किल में नजर आ रहा है। अक्षर पटेल ने तीन, आर अश्विन ने दो जबकि ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया है।
स्पिनर रविचंद्रन ने ओली पोप (1 रन) को क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने भारत में पहला मैच खेल रहे जैक क्राउली को 53 रन पर LBW किया। क्राउली के करियर की यह चौथी टेस्ट फिफ्टी रही। अश्विन ने इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 17 रन पर LBW किया।
वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। ओपनर डॉम सिबली 1 रन बनाकर आउट हुए। इशांत की बॉल पर स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच के 7वें ओवर में इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया।
Get the latest update about india vs England, check out more about team india, test match, team England & test series
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.