कोरोना काल में लोगों पर पड़ी बेरोजगारी की मार के बाद अब महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में साधारण पेट्रोल जहां 100 रुपये प्रति लीटर से 1 रुपए 63 पैसा दूर है, वहीं यहां एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है।
वहीं दूसरी तरफ, डीजल 90.05 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें सरकारी तेल कंपनियों लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाएं हैं। बुधवार को डीजल के रेट में 25 से 30 पैसे और पेट्रोल के दाम में 27 से 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। आज यानी गुरुवार को डीजल की कीमत में 30 से 31 पैसे और पेट्रोल में 24 से 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
उधर, राज्यसभा में तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार तेल कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क घटाने पर विचार नहीं कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पिछले एक साल में पहली बार 61 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई है।
जानिए देश के इन प्रमुख शहरों में क्या डीजल और पैट्रोल का भाव
शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 98.37 90.05
इंदौर 95.86 86.21
मुंबई 94.36 84.94
जयपुर 94.25 86.27
बेंगलुरु 90.78 82.72
पटना 90.27 83.22
चेन्नई 90.18 83.18
कोलकाता 89.16 81.61
दिल्ली 87.85 78.03
नोएडा 86.83 78.45
लखनऊ 86.77 78.39
रांची 85.99 82.53
चंडीगढ़ 84.55 77.74
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर है। दिल्ली में आज पेट्रोल 87.85 और डीजल 78.03 रुपए लीटर बिक रहा है। इस साल अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 3.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 3.61 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
Get the latest update about diesel price, check out more about Rajya sabha, petrol price, business & Dharmendra Pradhan
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.