बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी देखते हुए बीजेपी ने अपना अहम फैसले पलट दिया। दरअसल, ससंद बजट 2021 पेश होने से पहले बुलाई गई एनडीए की बैठक में चिराग पासवान की एलजेपी को आमंत्रित किए जाने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए।
बतां दे कि LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान को एनडीए की बैठक का निमंत्रण केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की तरफ से भेजा गया। जेडीयू सूत्रों के हवाले खबर है कि नीतीश कुमार की नाराजगी के चलते बीजेपी आलाकमान की तरफ से चिराग पासवान को फोन करके कहा गया है कि वो इस बैठक में आमंत्रित नहीं हैं. गलती से उन्हें एनडीए की बैठक का निमंत्रण चला गया था।
बता दें कि संसद का बजट सत्र का पहला भाग 15 फरवरी तक चलेगा जबकि सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इससे पहले, बजट सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए एनडीए दलों की बैठक भी बुलाई गई थी जिसमें चिराग पासवान को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मना कर दिया गया।
बिहार चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवारों के खिलाफ एलजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा था जिस कारण जेडीयू को विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर नुकसान हुआ था. बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने एनडीए से अलग होकर लड़ा था, हालांकि चिराग पासवान की पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और पार्टी 243 सीटों में से केवल एक सीट ही जीत पाई थी।
Get the latest update about truescoop hindi, check out more about NDA, nitish kumar, budget2021 & truescoop news
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.