बॉलीवुड एक्टर जान्हवी कपूर के बैले डांस का एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है। जान्हवी ने करीना कपूर के गाने 'सन सनाना' पर बेली डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जान्हवी कपूर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'बेली डांस के सेशन मिस कर रही हूं।' जान्हवी कपूर बीते कुछ से कथक डांस सीख रही हैं। अकसर वह अपने डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अपने डांस और अदाओं से वह फैन्स को काफी लुभाती रही हैं।
अब उनका यह डांस सोशल मीडिया पर सनसनी बना हुआ है। जान्हवी के डांस को देखकर कोई भी यह कह सकता है कि इन दिनों वह डांस की काफी अच्छी प्रैक्टिस कर रही हैं। यही नहीं डांस स्टेप्स के साथ ही उनके एक्सप्रेशंस भी काफी अच्छे लग रहे हैं। वीडियो में उनके ठुमके और झटके काफी पसंद किए जा रहे हैं। वह एक फ्लो में डांस करती नजर आ रही हैं।
Get the latest update about janhvi kapoor, check out more about truescoop News, kareena kapoor & TruescoopHindi
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.