दिल्ली में कल शुक्रवार शाम को हुए इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है। इस संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है। देश की खुफिया एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है. खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलिग्राम पर एक चैट पाया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के बाद हुए धमाके में बैटरी के अंश बरामद किए हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि धमाके में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने आज सुबह बैटरी के अंश घटनास्थल से बरामद किए हैं. इससे ये थ्योरी खारिज हो जाती है कि चलती कार या बाइक पर सवार शख्स ने IED को फेंका और फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार धमाके के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट इस्तेमाल किए गए। आशंका जताई जा रही है कि PETN का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस दिल्ली में बसे सभी ईरानियों का ब्यौरा इकट्ठा कर रही है. इसके अलावा दिल्ली के सभी होटलों से संपर्क किया जा रहा है और वहां रुके ईरानियों की डिटेल्स ली जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट और बाकी संवेदनशील क्षेत्रों मे सतर्कता बढ़ाई गयी है।
जांच एजेंसियों ने कोल्ड ड्रिंक कैन के टूटे हुए टुकड़े और बॉल बियरिंग्स घटना स्थल से इकट्ठा किए हैं. इन टुकड़ों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक कैन में विस्फोटक और बॉल बियरिंग्स को ठूस दिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक बॉल बियरिंग्स कार के शीशे से जा टकराया और कार के शीशे टूट गए. ये भी आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया IED घर में बना हो सकता है।
#WATCH | Delhi Police Special Cell team outside Israel Embassy in New Delhi where a low-intensity explosion took place yesterday. pic.twitter.com/mmpNbhDkV4
— ANI (@ANI) January 30, 2021
Get the latest update about truescoop hindi, check out more about delhi envelope, israel embassy & truescoop news
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.