टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने शतक से फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उनके करियर का ये सातवां शतक है. वो 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित के साथ रहाणे क्रीज पर हैं, जो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 148-3 है.
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 86 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहाणे क्रीज पर आए थे. दोनों के बीच फिलहाल 57 रनों का साझेदारी हुई है. रोहित 97 रन और रहाणे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 143-3 है.
बता दें कि इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली बिना रन बनाए स्पिन गेंदबाज मोइन अली की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. पुजारा के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन मोइन अली की फिरकी को कोहली समझने में विफल रहे और बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे. कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा था.
इससे पहले पुजारा केवल 21 रन बनाकर आउट हुए थे. भारत की शुरूआत काफी खराब रही है. भारत के ओपनर युवा शुबमन गिल बिना रन बनाए आउट हो गए हैं. टेस्ट मैच के दूसरे ही ओवर में भारतीय टीम को गिल के रूप में पहला झटका लगा है. ऑली स्टोन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट किया. गिल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ भारतीय पारी को संभाला. रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक ठोक दिया है. हिट मैन ने केवल 47 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।
💯 for HITMAN @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/QMkmVi6hqw
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Get the latest update about , check out more about India vs England, Chennai India, Rohit Sharma & test match
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.