शांतिपुर्ण ट्रैक्टर रैली का वादा करने वाले किसानों ने पूरे दिल्ली में दंगे जैसा माहौल पैदा कर दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली हो रही है। दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है.
किसानों की इस रैली में किसान घोड़े पर बैठे नजर आए. जैसे ही बैरिकेड्स टूटे तो किसान घोड़ों पर सवार होकर दिल्ली में दाखिल हुए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार को पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए। इसके बाद किसान काफी समय तक मुकरबा चौके पर बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की।
#WATCH Protestors at Karnal bypass break police barricading to enter Delhi as farmers tractor rally is underway in the national capital#FarmLaws pic.twitter.com/pzfJs6Ioef
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Get the latest update about Farmer Protest Truescoop hindi, check out more about Republic Day, Tractor March, Kisan Tractor Rally & truescoop news
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.