सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया (social media) पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में कुछ लोगों से भरी गाड़ी एक हाथी (elephant viral video) का पीछा करती नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी टूरिस्ट के पीछा करने से काफी परेशान दिख रहा है।
फिर क्या था चलते-चलते हाथी यूटर्न लेता है, कार की तरफ भागना शुरू कर देता है। हाथी को इस तरह अपने पास आता देख कार सवार टूरिस्ट घबरा जाते हैं और जोर से चिल्लाने लगते हैं।
कार ड्राइवर जैसे-तैसे गाड़ी को पीछे की तरफ ले जाता है, जिससे उनकी जान बच जाती है। हाथी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर्स ने लिखा, ' हाथी के धर्य की तारीफ करनी पड़ेगी, लेकिन आप उनकी जिंदगी में दखल करेंगे तो वो भी रिएक्ट करेंगे।'
एक अन्य यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए लिखा, 'जंगल और जानवर हमारे लिए काफी एहमियत रखते हैं। इंसानों को उनके साथ ऐसा नहीं करना चाहिए।'