कोविड-19 का टीका लगाने वाले दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल, कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म श्री प्राप्तकर्ता डॉक्टर के के अग्रवाल का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि वैक्सीन लगने के तुरंत बाद उनकी पत्नी का कॉल आया. उस वक्त वो सोशल मीडिया पर लाइव थे. उनकी पत्नी बार-बार पूछ रही थीं, 'आप मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जा सकते हैं?' वीडियो तेजी से वायरलहो रहा है.
वीडियो में, डॉक्टर अग्रवाल को अपनी पत्नी को समझाते हुए सुना गया कि उनको आज वैक्सीन लग गई है और उनको सोमवार को लगेगी. कार में बैठे डॉक्टर पत्नी से फोन पर कहते हैं, 'मैं पता करने गया था आप लोगों का, वो कह रहे थे 'खाली है, लगवा लो' तो मैंने लगवा ली.'
इस स्पष्टीकरण से उनकी पत्नी संतुष्ट नहीं हुईं, वो बार-बार कह रही थीं, 'तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले गए.' और 'मुझसे झूठ मत बोलो.' फिर डॉक्टर कहता है, 'मैं लाइव हूं. घर आकर बात करता हूं.' इस पर पत्नी जवाब देती है, 'मैं अभी लाइव आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करती हूं।'
ट्विटर यूजर तरुण शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डॉक्टर केके अग्रवाल बिना पत्नी के वैक्सीन लगवा आए. खुद के लिए नोट: जब आप लाइव हो तो, कभी पत्नी का कॉल न उठाएं.' इस वीडियों को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर 1.6 लाख से अधिक बार देखा गया है. कुछ प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालें, जो इस तरह की हैं:
Doctor KK Agarwal got himself vaccinated without his wife.
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) January 27, 2021
Note to self : don't ever pick-up phone while you are live on tv :)
#forwarded. pic.twitter.com/uhIQYvZ4IO
Get the latest update about Social Media, check out more about Delhibased Doctor, Truescoop Hindi, K K Aggarwal & Viral Video
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.