क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा का बीच पर एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बतां दें कि धनाश्री वर्मा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। अब उन्होंने मालदीव से एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वहां के लोगों के साथ डांस कर रही हैं. इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने शूट किया है।
वहीं, धनाश्री वर्मा ने मालदीव से अपने डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि अब तक की सबसे अच्छी जगह, क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? मैंने डब्ल्यू मालदीव के लोगों से कुछ ऐसा करवाया. और इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने शूट किया है. कभी-कभी यह मजेदार होता है.' इस वीडियो के रिलीज होते ही इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे एक लाख 15 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस तरह धनाश्री वर्मा अपने डांस वीडियो से दिल जीतने में एक बार फिर कामयाब रही हैं।
वहीं आपकों यह भी बतां दें कि धनाश्री वर्मा बहुत जल्द ही पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की बीते साल दिसंबर के महीने में ही शादी हुई है.
Get the latest update about Beach Dance Video, check out more about Jassie Gill, Dhanashree Verma, Yuzvendra Chahal & Truescoop
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.