पिछले काफी महीनों से चीन के साथ लद्दाख सीमा पर चल रहे तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई। लद्दाख पर एक चीनी सैनिक को भारतीय फौज ने दबोच लिया है. ये चीनी सैनिक की सीमा में घूम रहा था. इस सैनिक को चुसुल सेक्टर में गुरुंग घाटी के पास पकड़ा गया है. ये सैनिक भारत की सीमा में पाया गया है. पूछताछ के दौरान इस चीनी सैनिक ने बताया कि वो रास्ता भटक कर आ गया था. भारतीय सैनिक इस चीनी जवान से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद ही इस सैनिक को चीनी अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
वहीं, रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, 8 जनवरी को लद्दाख में LAC के भारतीय सीमा के अंदर चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया. चीनी सैनिक को पैंगोंग झील के दक्षिण छोर से पकड़ा गया है. चीनी सैनिक के बयान पर यकीन करें तो ये सैनिक रास्ता भटक कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था. तभी वहां तैनात भारतीय सैनिकों से इसे पकड़ लिया।
गौरतलब है कि LAC के दोनों ओर भारत और चीन के सैनिक पिछले साल से ही तैनात हैं। अब पीएलए सैनिक के साथ स्थापित मानदंडों के अंतर्गत व्यवहार किया जा रहा है. सेना इस बात की जांच कर रही है कि इस चीनी सैनिक से किन हालातों में सीमा पार की है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारतीय सेना की जांच में चीनी सैनिक का दावा सही साबित हुआ तो सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापिस चीन को सौंप दिया जाएगा।
Get the latest update about chinese soldier, check out more about truescoop hindi, truescoop, cHINA & gurung hill
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.