एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर ने प्रेस कांफ्रेब्स के दौरान पंजाब सरकार पर निशाना साधा इस मौके बीबी जागीर कौर ने कहा कि अब पांचवा बजट आ गया है लेकिन अगर चार बजट में उन्होंने बोल कर कुछ नही किया तो अब क्या करेंगे घर घर नोकरी का वादा पूरा नही किया अब रेल हादसे के पीड़ित लोगों को नौकरी देने के लिए कहा गया है लेकिन अगर उन्होंने नौकरी देनी होती तो अब तक दे चुके होते।
बिबी जागीर कौर ने कहा कि जो चुनावों से पहले झूठे वादे करके चुनाव जीता है तो उन पर करवाई होनी चाहिए घर घर नोकरी देना असम्भव है ये कभी सम्भव नही हो सकता इतने लोगो को कैसे नोकरी दे सकते है उस समय ही लोगो को समझ जाना चाहिए था कि ये झूठा वादा है ।
लोगो को समझ जाना चाहिए कि अब सरकार कुछ नही कर सकती सिर्फ झूठे वादे ही कर सकते है एलान तो पहले भी किये थे और अब भी किये जा रहे है लकिन ये सिर्फ एलान ही है बीबी जागीर कौर ने कहा कि लोगो को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि लोग अब समझ चुके है।
बीबी जागीर कौर ने कहा कि साका ननकाना साहिब में हुए शहीद की यादगार बनाई जाएगी उनकी कुर्बानियां हमेशा याद रखी जायेगी उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानियां आने वाली पीढ़ी भी याद रखे इसलिए एसजीपीसी सारे शहीदों के गॉव में उनकी यादगार बनाई जाएगी।
Get the latest update about captain amrinder singh, check out more about SGPC, JAGIR KAUR & Truescoop
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.