बाॅलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी लाडली पोती आराध्या बच्चन के साथ व्यस्त है। दरअसल, अमिताभ बच्चन एक स्टूडियो में बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ म्यूजिक बनाते नजर आए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है और वे काफी व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।
स्टूडियो से एक तस्वीर साझा करते हुए, अमिताभ बच्चन ने लिखा कि कल सुबह, जश्न शुरू हो रहा है, लेकिन किसलिए, बस एक नए दिन एक और नए साल के लिए, ये कोई बड़ी बात! इससे बेहतर परिवार के साथ म्यूजिक बनाना है। तस्वीर में हम देख सकते हैं कि आराध्या अपने दादा अमिताभ बच्चन के बगल में बैठी है और माइक के पीछे है. अभिषेक बच्चन खड़े हैं और अपने फोन में सब कुछ कैप्चर कर रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन कुर्सी पर बैठी नजर आईं।
बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनकी पोती आराध्या और बिग बी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते है महामारी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने मास्क लगाया हुआ है. फोटो में बिग बी ने विक्ट्री का साइन दिखाया तो वहीं आराध्या को हेडफोन लगाए देखा गया. उनकी ये तस्वीर भी स्टूडियो के अंदर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते वक्त लिखा कि पोती और दादा जब माइक के सामने स्टूडियो में म्यूजिक बनाए।
बिग बी ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है. लेकिन वे फैंस को मोटिवेट करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, नागराज मंजुले की फिल्म झुंड और रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में नजर आने जा रहे हैं।
T 3768 - ... tomorrow dawns .. and the celebrations begin .. but for what .. its just another day another year .. big deal !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2020
Better off making music with the family .. pic.twitter.com/6Tt9uVufbp
Get the latest update about amitabh bachana, check out more about & Bollywood
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.