अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट आज खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। फिलहाल, 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर 160+ रन बना लिए।
रविचंद्रन अश्विन ने ओली पोप को 29 रन पर पवेलियन भेजा। उनका कैच शुभमन गिल ने लिया। पोप ने छठवें विकेट के लिए डैन लॉरेंस के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले बेन स्टोक्स 55 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर LBW हुए। उन्होंने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को तीसरा और चौथा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 5 रन और जॉनी बेयरस्टो को 28 रन पर LBW किया। बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की।
विराट कोहली ने पारी के शुरुआती 5 ओवर तेज गेंदबाजों से कराए। छठा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को थमाया। उन्होंने कोहली का फैसला सही साबित किया और ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर डॉम सिबली को क्लीन बोल्ड किया। सिबली 2 रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में अक्षर ने जैक क्राउली (9) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया।
Toss Update:
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
England have won the toss & elected to bat against #TeamIndia in the 4⃣th @Paytm #INDvENG Test in Ahmedabad.
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/lgKchd6v3i
Get the latest update about ahamdabad, check out more about Truescoop, narendra modi stedium, Sports & india vs england
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.