चेन्नई के स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नाबाद लौटे. आज का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा. उन्होंने शानदार 161 रन बनाए. रोहित के करियर का ये सातवां शतक रहा. उन्होंने चौथी बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्हें अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ मिला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रहाणे ने 66 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच, मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए. वहीं स्टोन और रूट के खाते में 1-1 विकेट आए।
भारत के 300 रन पूरे हो गए हैं. ऋषभ पंत ने स्टोन की गेंद पर चौका जड़ा, जिससे टीम के 300 रन पूरे हुए. पारी के 88वें में 300 रन पूरे हुए. ऋषभ पंत फिलहाल 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 300-6 है।
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने मैच के दूसरे ओवर में ही शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। गिल को शून्य पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने LBW किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।
रोहित और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत ने लगातार दो ओवर में 2 विकेट गंवाए। 21वें ओवर में पुजारा और 22वें ओवर में कोहली आउट हुए। कोहली को पहली बार किसी स्पिनर ने शून्य पर आउट किया। उन्हें मोइन ने क्लीन बोल्ड किया।
कोहली कुल 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वे भारत में पहली बार लगातार 2 इनिंग्स में क्लीन बोल्ड हुए। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने कोहली को 72 रन पर बोल्ड किया था। कोहली ने भारत में 63 पारियां खेली हैं। इसमें वे कुल 4 बार बोल्ड हुए हैं।
That's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2W
Get the latest update about india vs england, check out more about rohit sharma, rishabh pant, Truescoop & virat kohli
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.