CBSE के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएंं 4 मई से 10 जून तक होंगी। वहीं रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं।
ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है. मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्पष्ट कर दिया था कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. आज ये तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।
शिक्षामंत्री ने कहा कि इस दौरान हमारे छात्र या अभिभावक भी पीछे नहीं रहे हैं। टीचर तो योद्धा बनकर आगे रहे हैं. अभी कुछ छात्र छात्राएं हैं जहां ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध नहीं हैं. वहां वन नेशन वन डिजिटल की बात कही थी. छात्रों को डीटीएच के जरिये टीवी के माध्यम से पढाया गया। मुझे गर्व होता है, कि शैक्षणिक गतिविधियां चरमराई नहीं हैं. हम टीचर,स्टूडेंट से संवाद करते रहे. 25 करोड तक को परीक्षा कराया। नीट कोरोना काल की सबसे बडी परीक्षा रही है. पहले जहां हम मोबाइल पर सिर्फ दोस्तों से बात करते थे, अब वो मोबाइल पढा रहा है. दीक्षा जहां मोबाइल पर वहीं टीवी पर स्वयंप्रभा के जरिये छात्र सीख रहे हैं।
शिक्षा मंत्री 'निशंक' ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे. आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां सांय 6:00 बजे घोषित करेंगें। इससे पहले टीचर्स से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहाा था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं कराई जाएंगी, लेकिन ये परीक्षाएं रद्द भी नहीं होंगी. बता दें कि एग्जाम के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
Announcing the date of commencement for #CBSE board exams 2021. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @cbse @mygovindia @MIB_India @PIB_India @DDNewslive https://t.co/PHiz3EwFvz
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
Get the latest update about CBSE, check out more about CBSE Board Exam 2021 Date Declare & CBSE Board Exam
Like us on Facebook or follow us on Twitter for more updates.